Tuesday, May 25, 2021

What is HTML

What is HTML

What is HTML and How it Works

एक परिचय

किसी भी Website को Open करते ही जो चीज़ हमारे कंप्यूटर या मोबाइल कि स्क्रीन पर नज़र आती है, उसे Webpage कहते हैं| Website के अन्दर भी जो भी चीज़ हम खोलते हैं सब Webpage कहलाते हैं. Webpage को html Language में लिखा जाता है जिसे Markup Language भी कहते हैं जो Web Documents कि आधार होती है.

HTML क्या है?

html एक Markup Language है जिसे webpage या web documents बनाने के लिए बनाया गया था. html का पहला Version सन 1993 में श्री टीम बर्नर्स ली द्वारा लिखा गया था. html एक webpage का आधार होता है और कई सारे webpage एक website का आधार होते हैं. html एक webpage बनाने के लिए कई tags का इस्तेमाल करती है. HTML का पूरा नाम HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE है.

Hypertext:-

Computer, Mobile या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण में दिखने वाला text जो text के माध्यम से अन्य text को जोड़े रखता है जिससे विजिटर आसानी से दुसरे text तक पहुँच जाये. hypertext से दुसरे text तक पहुँचने के लिए प्रायः माउस से क्लिक करना होता है या टचपैड से touch करना होता है. hypertext से दूसरे text में पहुँचने वाली कड़ी को hyperlink कहा जाता है.

Markup:-

Language

html का उपयोग webpage या webdocumnt को लिखने के लिए किया जाता है, जिन्हें कई tags और codes के माध्यम से पूरा किया जाता है. अन्य भाषा कि तरह html में भी किसी वाक्य को पूरा करने के लिए अपने नियम हैं और अपने नियम हैं. एक html text को पूरा कैसे किया जाता है एक उदहारण से समझे:-
image


इसमें तीन पार्ट हैं Opening Tag, text और closing text.

Labels:

Sunday, May 23, 2021

Apply Online UP Ration Card

Ration Card

Apply Online UP Ration Card:

यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके पास राशन कार्ड नहीं है या आपका राशन कार्ड रद्द हो गया है तो राशन तो जल्द से अपना राशन कार्ड बनवा लीजिये अब राशन बनवाना तो बहुत आसान हो गया है, जी हाँ अब राशन कार्ड Online और Offline दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. राशन कार्ड गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए तो बहुत ही आवश्यक है, राशन कार्ड से केवल अनाज ही कम मूल्य पर नहीं मिलता, बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलता है|

राशन कार्ड दो प्रकार के होते हैं:- 1. APL Card 2. BPL Card.

1. APL Card:-

यदि आपका परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आता है मतलब आप मध्यम वर्ग से आते हैं तो आपको APL Card के लिए आवेदन करना होगा.अर्थात APL Card मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बनता है.

2. BPL Card:-

गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले परिवारों को BPL Card के लिए आवेदन करना होता है. अर्थात BPL Card गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के परिवारों के लिए बनता है.

राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

1. घर के मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो. (घर कि मुखिया परिवार में 18 वर्ष से ऊपर कि स्त्री होंगी)
2. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड.
3. आय प्रमाण पत्र.
4. बैंक पासबुक.
5. गैस कनेक्शन
6. बिजली कनेक्शन.

राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें :-

1. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
2. आवेदक के परिवार के किसी सदस्य कि सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
3. आवेदक गरीबी रेखा से नीचे या मध्यम वर्ग से होना चाहिए.
4. आवेदक एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड पर उत्तर प्रदेश का पता लिखा होना चाहिए.

राशन कार्ड Offline आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया:-

1. आवेदक को उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर "डाउनलोड फॉर्म" पर क्लिक करना होगा . Click Here for Visit Official Website.
2. फॉर्म डाउनलोड करने कि लिंक मिल जायेंगी, आपके क्षेत्रानुसार ( ग्रामीण या नगरीय) फॉर्म Download करना होगा.
3. Downloaded form का Printout निकाल कर उसे भरना होगा, फॉर्म में निम्न जानकारी देनी होंगी:-
मुखिया का नाम.
पिता का नाम.
पति का नाम.
वर्ग बैंक खाते का विवरण.
मोबाइल नंबर.
बैंक का नाम.
जिला का नाम.
ग्राम पंचायत का नाम( ग्रामीण के लिए) या वार्ड न. (नगरीय के लिए).
व्यवसाय.
आयु.
जन्म तिथि.
पूरा पता.
फॉर्म को पूरा भरके सभी दस्तावेजों को अपनी नगरपालिका में जमा करवाना होगा

राशन कार्ड का आवेदन Online करने की पूरी प्रक्रिया:-

सबसे पहले आपको अपने निकट के जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
आपको अपने सभी दस्तावेज के साथ प्रस्तुत होना होगा।
सेवा केंद्र का व्यक्ति दस्तावेज के जरिये आपका फॉर्म भर देगा।
जन सेवा केंद्र द्वारा आपका आवेदन प्रपत्र उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद विभाग के कार्यालय में भेज दिया जायेगा।
कर्मचारियों के द्वारा आपके दस्तावेज सत्यापन होने के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड में जोड़ दिया जायेगा।
इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

Friday, May 21, 2021

How to Watermark on Document using MS WORD 2007

How to Watermark on Document using MS WORD 2007

How to Watermark on Document using MS WORD 2007

A watermark is a faded background image that displays behind the text in a document. When sharing a Microsoft Word Document with others. You can use them to indicate a document’s state (confidential, draft, etc.), add your Company's Logo, Youtube Channel Logo or your Website logo. You can select from a variety of the built-in watermarks in MS Word, or you can create your own text watermark or Image watermark. The watermark will then appear faintly in the background on every page of your document.

How to Watermark:

1. Launch MS word or Open your document with MS Word.

2. Open "Page Layout" or "Design".

3. On that tab, click the “Watermark” button.

4. On the drop-down menu, click any of predifined watermarks to insert it into your document. (Word places the watermark behind the text of your document).


How to Insert a Custom Watermark:

You can also create custom watermarks from text or images.

1. Select the “Custom Watermark” from the “Watermark” drop-down menu.

2. Select the “Text Watermark” option. Type the text you want to use into the “Text” box and then configure the options for language, font, size, color, and orientation the way you want them. Click “APPLY” when you’re done ( Word inserts your custom text watermark behind the text.)

Using Custom Picture Watermarks:

If you want to use a picture or logo as a watermark

1. Select the “Picture Watermark” option and then click the “Select Picture” button.

2. Select an Image from your computer which you want to watermark.

3. Back in the Printed Watermark window, you have a some of options for how your picture appears. The “Scale” is set to automatic by default, but you can change the size of your image if you want. The “Washout” option inserts the image with pale colors the way most watermarks appear. You can disable that option to have the image presented in its full glory. Click “Apply” when you’ve set it up the way you want.

Video Tutorial:

Labels: , , ,

Monday, May 17, 2021

HOW TO FINAL PF SETTLEMENT | PF का पूरा पैसा कैसे निकालें | PF KA PURA PAISA KAISE NIKAALE

Requirment for Final Settlement of PF:-

1. UAN Activate होना चाहिए.

2. UAN में आधार LINK होना चाहिए.

3. UAN में PAN LINK होना चाहिए.

4. AADHAR में MOBILE No. LINK होना चाहिए.

 PF के FINAL Settlement के लिए हमें जो  Forms भरने कि आवश्यकता होती हैं वो इस प्रकार हैं:-

1. Form 19.

2. Form 10 C

3. Form 15 G  या Form 15 H.


1. Form 19:-  Form 19 से Member अपनी सर्विस छोड़ने के बाद सर्विस के समय किये गए सारे Contribution को एक साथ Withdrwal करते हैं, अर्थात  मात्र PF के पैसे को निकालते सकते हैं, Form 19 से पेंशन  के पैसे नहीं निकाल सकते.

2. Form 10 C:-  Member पेंशन योग्य होने से पहले सर्विस छोड़ देता है तो  "कर्मचारी पेंशन योजना" के लिए किए गए Contribution को वापस ले सकता है. अर्थात मात्र पेंशन  के पैसे को निकालते सकते हैं, Form 10 से PF  के पैसे नहीं निकाल सकते.

3. Form 15 G  या Form 15 H:- यह एक प्रकार का स्व-घोषणा पत्र होता है जो Member  द्वारा यह बताने के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है कि उनकी आय "कर योग्य सीमा" से कम है अतः उनका टीडीएस नहीं काटा जाना चाहिए। Form 15 G को  60 वर्ष से कम उम्र वाले Member द्वारा भरा जाता है   और  Form 15 H वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भरा जाता है.

आवश्यक नियम एवं शर्तें:-

1. Member सर्विस छोड़ने के 2 माह बाद ही पूरा पैसा निकाल सकता है.

2. EPFO के Database में Date of Joining और Date of Leaving उपलब्ध होनी चाहिए.

3. यदि PF का पैसा 50,000 रूपये से ज्यादा है और सर्विस 5 साल से कम है तो UAN में PAN का लिंक होना अनिवार्य है.

4. सर्विस दस साल से कम और 6 महीने से अधिक होने कि स्थिति में ही Form 10 C पूरा पेंशन निकालने के लिए भरा जा सकता है.

5. यदि Member कि सर्विस दस साल से ज्यादा  है तो Form 10 C भर कर Scheme Certificate के लिए आवेदन देगा, Member को पेंशन के पैसे 58 वर्ष पूरे करने पर मिलेंगे.

6. UAN में बैंक खाता नंबर IFSC Code के साथ Link होना अनिवार्य है.

7. मेम्बर EPFO के अंतर्गत कहीं कोई सर्विस न कर रहा हो.

PF का पैसा निकालने कि पूरी प्रक्रिया:-