Tuesday, January 29, 2019

आयुष्मान भारत क्या है ? What is Ayushman Bharat in Hindi ?

दोस्तों नमस्कार आज मै भारत सरकार द्वारा संचालित बहुत बड़ी योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ, उस योजना का नाम है- आयुष्मान भारत

आइये आयुष्मान भारत के बारे में विस्तार से जानते हैं, "राष्ट्रीय स्वस्थ्य सुरक्षा योजना" का नाम ही "आयुष्मान भारत" दिया गया है. जो की 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ नागरिकों) को Cover करते हुए 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष लगभग 1300 गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सहायता प्रदान करेगा. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है.

आयुष्मान भारत की मुख्य विशेषताएँ:-


  1. आयुष्मान भारत यानि की राष्ट्रिय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत प्रत्येक लाभान्वित परिवारों के पाँच लाख रुपए तक का Risk-Cover देने की योजना है.
  2. इस योजना में होने वाले Policy के खर्च में 60% केंद्र और 40% राज्य सरकार वहन करेगी.
  3. सभी लाभान्वित परिवार जनों को आयुष्मान भारत योजना में चयनित देश में कहीं भी किसी भी अस्तपताल में CashLess इलाज की व्यवस्था है.
  4. SECC-2011 की जनगणना के आधार पर गरीब और वंचित परिवारों को इसमें सम्मिलित किया गया है.
  5. लाभार्थी सरकारी एवं निजी किसी भी अस्तपताल में सुविधा का उपयोग क्र सकता है.
  6. अलग अलग बीमारियों पर होने वाले खर्चे को नियंत्रित करने के लिए अलग अलग पैकेज बनाये गए हैं, जो की भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं.
 आयुष्मान भारत की सुविधाएं कैसे ली जाएँ:-

 जिन परिवारों का नाम आयुष्मान भारत की लिस्ट में आ चूका है उन्हें प्रधानमंत्री पत्र (PM Letter) मिल चूका होगा यदि अभी तक नहीं मिला है तो आपको जल्द ही ये पत्र मिल जाएगा.

किन्तु आपको PM Letter किसी कारणवश नहीं मिल पाता है तो भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है आप आयुष्मान भारत की website पर जा कर स्वयं check कर सकते हैं की इस scheme में आपका नाम आया है नहीं.

  1. इसके लिए आप दिए गए लिंक पर जाएँ- https://www.pmjay.gov.in/
  2. " Am I Eligible"परclickकरें
  3. अपना मोबाइल नंबर और Captcha Fill करके आगे बढ़ें.
  4. आपके मोबाइल  पर एक OTP आएगा उसे भर के Login हो जाएँ.
  5. अब अपने नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर में से किसी से भी अपनी Eligiblity Check कर लें .

यदि आपका नाम आता है तो नजदीकी CSC Centre में जाकर KYC करवा के Golden Card प्राप्त कर लें