China Mobile Phone के CPU की पहचान कैसे की जाये..?
पहले ये जान लेते हैं की China Mobile कहते किसे हैं...
वो सभी mobiles चाहे वो China Made हो या Made In India हो अगर उनमें निम्नलिखित CPU का उपयोग हुआ है तो वो china की categary में आता है, उसे हम china मान के ही flash करते हैं-
Mediatek – MTK.
Qualcomm/Quadcomm.
Coolsand/RDA.
Spreadtium – SPD.
इन categary में Lava, Lenovo, Micromax, Karbonn, Gionee, Xolo, Oppo, Vivo, MI इत्यादि आते हैं, कुछ Samsung और Nokia के Handsets में भी China CPU का उपयोग होने लगा है.
ज्यादातर mobile के CPU का पता उसकी Flash File Download करने पर उनके साथ आये Flash Tool से ही चल जाता है.
अगर “SP Flash Tool” आया तो समझो MTK CPU है, QPST/Qfil आया तो Qualcomm है इत्यादि.
इनकी Flashing इनके साथ आये Tool से तो जाती है, लेकिन जो Basic Phone होते हैं, उनमे कोई tool नहीं आता, ऐसे में इन Phones को Box की सहायता से Flash करना होता है, Box से flash करने के लिए CPU का पता होना बहुत ज़रूरी है,
कुछ tricks हैं जिनकी सहायता से पता करते हैं....
फ़ोन को USB केबल की सहायता से Computer से Connect करते हैं, अगर हमारे computer में पहले से ही सारे Drivers Installed हैं तो Device Manager से पता चल जायेगा की कौन सा CPU है.
अगर Device Manager में Unknown Device आ रहा है तो Internet की सहायता लेंगे, Google के Search Bar में Mobile का Model No. डाल के पता करेंगे की कौन सा CPU है, Ex:- “Lenovo P-70 CPU Type”
अगर अभी भी कोई सहायता नहीं होती तो Phone को खोलेंगे और देखेंगे की CPU IC पे किसका नाम लिखा हुआ है, जो Mobile Repairing करते हैं वो आसानी से CPU IC पहचान लेंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Activate Windows
-
TapTap is a App where we can find free mobile video game , we can say that Tap Tap is a Video game store like Google Play Stor...
-
In this Article I'm Going to discusss about Flashing Error in Micromax E484. Micromax E484 has Mediatek CPU and as we all know that S...
-
MSA Quick Shortcut Maker technocare Apex Launcher Test DPC Developer Settings Google Account Manager 6.0.1 Google Account Man...
No comments:
Post a Comment